शुरू हुआ विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर, सीएम ने की कोटद्वार का नाम कण्वनगरी रखने की घोषणा

उत्तराखंड में वैदिक आश्रम गुरुकुल महाविद्यालय कण्वाश्रम के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चक्रवर्ती सम्राट भरत और महर्षि कण्व की मूर्ति (वीर भरत स्मारक) का लोकार्पण और मुस्लिम योग शिविर का उद्धाटन किया। सरकार का दावा है कि ये विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर है। यह योग शिविर 20 से 24 नवंबर तक चलेगा।


इस मौके पर आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम को केंद्र सरकार ने देश के 32 आइकॉनिक स्थलों में शामिल किया गया है। कण्वाश्रम के विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है।

कहा कि कोटद्वार का नाम कण्वनगरी कोटद्वार करने के लिए जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। कलालघाटी का नाम कण्वघाटी करने के लिए नगर निगम की ओर से विधिवत प्रस्ताव शासन को भेजने की बात मुख्यमंत्री ने कही।


कण्वाश्रम गुरुकुल महाविद्यालय में पहुंचने पर सीएम और अन्य अतिथियों का महाविद्यालय की ओर से रुद्राक्ष की मालाएं भेंटकर स्वागत किया गया। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

 


खास बातें



  • कलालघाटी का नाम कण्वघाटी करने के लिए नगर निगम प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजने की कही बात 

  • 20 से 24 नवंबर तक कण्व आश्रम में लगेगा शिविर, विभिन्न देशों के 500 प्रतिभागी लेंगे भाग