दाभोलकर हत्याकांड: सीबीआई ने दाखिल किया पूरक आरोप पत्र

सीबीआई ने बुधवार को नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में आरोपी वकील संजीव पुनालेकर और विक्रम भावे के खिलाफ सत्र न्यायालय में पूरक आरोप पत्र दायर किया। भावे यरवडा जेल में न्यायिक हिरासत में है जबकि पुनालेकर जमानत पर बाहर है। सीबीआई ने अपने विशेष लोक अभियोजक प्रकाश सूर्यवंशी के जरिये सहायक सत्र न्यायाधीश एस आर नवांदर की अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। 


दाभोलकर की साल 2013 में अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह सुबह की सैर पर निकले थे। अब तक इस मामले पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। पुनालेकर  और उनके सहायक भावे को सीबीआई ने 25 मई को गिरफ्तार किया था। पुनालेकर अभी जमानत बाहर हैं ।